5-ways-to-prevent-cervical-cancer

Expert Advice: सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और जोखिम घटाने के पांच तरीके

महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों की मुख्य वजह सर्वाइकल कैंसर है, जिसका करीब 23 प्रतिशत योगदान है क्योंकि इस रोग का काफी देर से पता चलता है। सामान्य तौर पर, 30 वर्ष से ज्यादा उम्र की ऐसी महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर होने का ज्यादा खतरा रहता है जो लंबे समय से ह्यूमेन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) संक्रमण से जूझ रही हैं। एचपीवी संक्रमण खासकर कई लोगों के साथ असुरक्षित संभोग करने की वजह से होता है। इसके लक्षण सामान्य तौर पर योनि से रक्तस्राव या डिस्चार्ज के तौर पर काफी कम मामूली होते हैं। लेकिन करीब 80 प्रतिशत सर्वाइकल कैंसर मामलों को रोकथाम के उचित तरीके अपनाकर रोका जा सकता है। सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम सिर्फ एचपीवी टीकाकरण और जांच के साथ 99 प्रतिशत तक कारगर साबित होती है।

अधिक जानकारी के लिए: https://hindi.popxo.com/article/5-ways-to-prevent-cervical-cancer-expert-advice-in-hindi/